1. Entertainment

‘100 बार फ्लर्ट करते देखा’, ऋषि कपूर की आशिकी पर नीतू सिंह ने दिया था दो टुक जवाब

‘100 बार फ्लर्ट करते देखा’, ऋषि कपूर की आशिकी पर नीतू सिंह ने दिया था दो टुक जवाब, कहा था-‘बांधकर तो…’

Neetu Singh once opens up on extra marital affair of Rishi Kapoor:

नीतू सिंह का लाडला रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म ‘एनिमल’ के जरिए धमाल मचा रहा है. अपने बेटे की सफलता से खुश नीतू कई बार बेटे के सपोर्ट में बातें करती दिखती हैं. नीतू अपनी बात खुलकर रखती हैं और एक दफा उन्होंने अपने पति ऋषि कपूर के लव अफेयर्स पर भी बेबाक राय दी थी. उनकी बातों ने खूब हंमामा मचाया था, नीतू का कहना था कि वे कई बार अपने पति को फ्लर्ट करते देख चुकी थीं।

ऋषि कपूर और नीतू सिंह को साथ में फिल्म करने के दौरान प्यार हुआ था और दोनों ने 22 जनवरी 1980 को शादी की थी. इनके दो बच्चे हैं एक रिद्धिमा, जिनका जन्म 15 सितम्बर 1980 को हुआ और छोटे बेटे रणबीर जो 28 सितम्बर 1982 को पैदा हुए थे।

नीतू सिंह का जन्म 8 जुलाई 1958 को नई दिल्ली में हुआ था. नीतू ने 1966 में आई फिल्म ‘सूरज’ से चाइल्ड एक्टर के तौर पर डेब्यू किया था. इसके बाद इन्होंने फिल्म ‘रिक्शावाला’ में रणधीर कपूर के अपोजिट पहला लीड रोल प्ले किया था।

नीतू सिंह एक दफा प्रिंट को एक इंटरव्यू दिया था. जब उनसे ऋषि कपूर के फ्लर्ट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया. उनका कहना था, ‘मैंने उन्हें अनगिनत बार फ्लर्ट करते हुए पकड़ा है. मैं सबसे पहली शख्स होती थी, जिसे उनके अफेयर्स का पता चलता था, जो आउटडोर शूटिंग के दौरान होते थे. लेकिन मैं जानती थी कि वे वन नाइट स्टैंड्स हैं।’

नीतू का आगे कहना था, ‘‘जब मुझे यह सब पता चलता था तो मेरे उनसे झगड़े होते थे. लेकिन मैंने फिर इस व्यवहार को अपना लिया कि देखते हैं कि आप कब तक ऐसा करते हो. हम दोनों को एक दूसरे पर विश्वास था. मुझे पता था कि उनके लिए अपना परिवार सबसे पहले है फिर मैं परेशान क्यों रहूं?’

नीतू के अनुसार, ‘मैं जानती हूं कि वो मुझ पर निर्भर हैं और मुझे कभी नहीं छोड़ेंगे. मैं सोचती हूं कि पुरुषों को कुछ स्वतंत्रता देनी चाहिए. फ्लर्ट करना उनके स्वभाव में होता है, उन्हें बांधकर नहीं रखा जा सकता. लेकिन अगर उनका कोई ऐसा रिलेशनशिप होता, जिसके लिए वे संजीदा होते तो मैं उन्हें घर से बाहर निकाल देती और कहती उसी के साथ जाकर रहो।’

ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 को हुआ था और वे राज कपूर के मझले बेटे थे. ल्यूकेमिया की वजह से 29 अप्रैल 2020 को उनका निधन हो गया था. ऋषि के बीमारी के दौरान नीतू सिंह उनके साथ हमेशा साए की तरह रही थीं।

Login

Welcome to Articlebuddies

Brief and amiable onboarding is the first thing a new user sees in the theme.
Join Us